1. हमारे दिमाग में अच्छी यादों को याद करने से ज्यादा , बुरी यादों को याद रखने की क्षमता होती है।

2. बाएं हाथ से काम करने वाले लोग दांए हाथ से काम करने वाले लोगों की तुलना में कम्प्यूटर गेम्स और अन्य खेलों को ज्यादा बेहतर खेल पाते है ।

3. आप जिनसे प्यार करते हैं उनके बगल में सोने से न केवल अवसाद में कमी आती है बल्कि आपकी उम्र भी बढती है। आपको नींद जल्दी आती है और आप गहरी नींद में सोते हैं ।

4. सिर्फ एक घंटे तक हेडफोन का इस्तेमाल कर लिया जाए तो हमारे कानों में बैक्टीरिया 700 गुना ज्यादा बढ जाते हैं।


5. काम करते समय खुद से बातचीत करने से ध्यान भटकना कम होता है।

6. जो लोग बाएं तरफ करवट लेकर सोते हैं उन्हें डरावने सपने देखने की संभावना, दाएं तरह करवट लेकर सोने वालों की तुलना में ज्यादा होती है।

7. गहरी आंखों वाले लोग खेलने में ज्यादा अच्छे होते हैं और हल्के रंग की आंखों वाले लोग योजना बनाने में कारगर होते हैं।

8. कम नींद से दिमाग की चीजों को गलत रूप में याद रखने की संभावना बढ़ जाती है।

9. अगर आप बात करते समय हाथों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो आप अधिक प्रतिभाशाली और आत्मविश्वासी हैं।

10. जो लोग दूसरों की मदद करने में खुशी महसूस करते हैं उनकी उम्र लंबी होती है और उन्हें कम मानसिक दबाव होता है।