Sim Card का Full Form क्या होता है?
Sim card का अविष्कार कब हुआ?

दोस्तो आज के समय मे मोबाइल का उपयोग तो सभी करते है और सबके मोबाइल मे एक sim card तो जरुर लगा होता क्योकी उसके बिना तो बात कर पाना सम्भव ही नही है ।
अब बात यह है की sim card का full form क्या होता है इसका अविस्कार कब हुआ और आज के समय मे कितने प्रकार के sim card चलन मे है ।।

SIM CARD का FULL form क्या होता है??

Sim card का full form (SUBSCRIBER IDENTIFICATION MODULE Card) होता है ।

SIM CARD का कार्य व प्रयोग

SIM CARD हमारे मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन मे प्रयोग किये जताए है ।।
जिसका कार्य हमारे मोबाइल के नेटवर्क को सेवा प्रदाता के नेटवर्क से जोडना होता है । जिसके वजह से हम कही भी किसी से भी बात कर पाते है ।।


SIM CARD का अविस्कार कब हुआ??

SIM CARD का अविस्कार 1991 मे Munich Smart Card Maker Giesecke and Devrient के द्वारा किया गया था। इस कम्पनी ने अपने पहले साल मे 300 wireless सिम बेची थी। 

Sim Card के प्रकार
CDMA, GSM



तो दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे comment लिख कर बताईयेगा और हां जानकारी दोस्तो से रिश्तेदारो से शेयर करना ना भूलियेगा ।।
धन्यवाद ।।

Buy Banarasi Saree

Whatsapp Now