सुहागरात के दिन दुल्हन ने हलुआ खिलाकर सभी को सुलाया
मुजफ्फरनगर में नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात से पहले ही घर में लूट की और फिर फरार हो गई
घटना के बारे में ससुराल वालो को अगले दिन सुबह उठने के बाद पता चला
क्या है पूरा मामला
हरिद्वार निवासी संजय और अमित ने 24 जनवरी को रेखा और नीरज कुमार का विवाह कराया था
जिसके बाद नीरज रेखा को लेकर गांव आया था
दुल्हन रेखा ने रस्म के नाम पर पूरे परिवार को हलुआ बनाकर खिलाया जिसके बाद पूरे परिवार को नींद आ गया और जिसके बाद लुटेरी दुल्हन रेखा 2 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गई
दूल्हे के परिजनों ने शादी कराने वाले संजय और अमित से संपर्क किया तो उन्होंने समान वापस करने का वादा किया था
समय बीतने के बाद भी समान वापस न मिलने पर नीरज ने इसकी शिकायत पुलिस से की और लुटेरी दुलहन रेखा के खिलाफ केस दर्ज किया
जिसके बाद पुलिस ने रेखा के घर छापा मारा लेकिन लूट का कोई समान बरामद नहीं हुआ ।
0 Comments