सामाजिक स्तर पर पति पत्नी के बीच उम्र का अंतर
दोस्तो हमारे समाज में बहुत पहले से ही ये अवधारणा चली आ रहीं है की शादी के लिए लड़के की उम्र लड़की से अधिक होनी चाहिए
और ऐसा ही कुछ होता चला आ रहा है लेकिन समय के साथ कुछ लोगो ने इसके विपरित जाकर हमउम्र या फिर अपने से बड़ी लड़की से शादी करनी शुरू कर दी
हालांकि लोगो ने भले ही उम्र के अंतर की अवधारणा को तोड़ने की कोशिश की हो लेकिन अभी भी बड़े बुजुर्ग इसी बात को मानते है की लड़के की उम्र लड़की के उम्र से ज्यादा होनी चाहिए
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शादी के लिए लड़के और लड़की के उम्र का अंतर
दोस्तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए लड़के और लड़की के बीच उम्र का अंतर होना बहुत जरूरी माना गया है
इसके अनुसार पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर 4 से 6 वर्ष का होना आइडियल माना गया है ।
क्या है वैज्ञानिक कारण
एक बायोलॉजिकल फैक्ट के अनुसार लड़की में शारीरिक परिपक्वता लड़को की तुलना में 3 से 4 साल पहले आ जाती है और लड़कियों में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण एजिंग के लक्षण लड़को की अपेक्षा जल्दी देखने को मिलने लगते है , यही नहीं कही शोध में पाया गया है की लड़कियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास लड़को से पहले हो जाता है
आदर्श एज गैप होने से कपल्स के बीच आकर्षण बना रहता है जिससे वैवाहिक जीवन सफलता पूर्वक बीतता है ।
0 Comments