BroCode बीयर है या कुछ और जानिए विस्तार में
भारतीय बाजार में BroCode अपने 15 प्रतिशत अल्कोहल की उपस्थिति के कारण काफी चर्चा में बना रहता है इसे पीने वाले लोग अक्सर इसे बीयर मान कर ही इस्तेमाल करते आ रहे है
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की BroCode बीयर नही है बल्कि कुछ और है ?
भारत में अल्कोहल के उपयोग करने वाले के ग्रुप की बात की जाए तो ग्रुप में कोई न कोई ऐसा शख्स जरूर होता है जो शराब ( अल्कोहल ) के नाम पर सिर्फ बीयर का ही उपयोग करता हो आप उन्हें चाहे कितना ही क्यों न बता लो वो लेंगे तो बीयर ही और ऐसे में वो वाइन, व्हिस्की, या रम पीने वालो को स्ट्रॉन्ग बीयर BroCode ट्राई करने का खुला चैलेंज तक दे देते है ।
BroCode भारतीय बाजार में 15% अल्कोहल होने के कारण काफी लोकप्रियता बटोर रहा है और इसे बीयर समझ कर खरीदने वालो की भी कोई कमी नहीं आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सच्चाई ये है की BroCode बीयर नही बल्कि Corbonated वाइन है और ये सच्चाई जानकर आपका चौकना भी काफी हद तक सच है , लेकिन क्यों लोग इसे बीयर समझते है आइए जानते है आगे
BroCode को बनाने वाली कंपनी
BroCode को गोवा की Indospirit Beverages Pvt. Ltd. Company बनाती है कंपनी ये दावा जरूर करती है की BroCode में 15% अल्कोहल है लेकिन कंपनी BroCode के बीयर होने की पुष्टि न ही अपने वेबसाइट पर करती है और न ही BroCode के बोतल पर कही लिख कर ।
आप BroCode की बोतल को ध्यान से देखे, बोतल पर चिपके लेबल पर पीछे साफ साफ लिखा है की ये एक Corbonated Fortified Wine है, जिसमे Water from Grap Juice , Ethyle Alcohal, Grape Spirit , Co² , Sugar, Natural Flavour से बनाया जाता है जबकि बीयर को अनाज से बनाया जाता है ।
क्यों समझते है लोग Beer
अब आप सोच रहे होंगे की जब ये कार्बोनेटेड वाइन है तो लोग उसे बीयर क्यों समझते है जिसका मुख्य कारण है इसकी पैकेजिंग , BroCode की पैकेजिंग और बोतल का आकार बिलकुल बीयर की तरह ही होता है इसलिए ज्यादातर लोग इसे बीयर समझ कर ही खरीदते है ।
वैसे आप इसे क्या समझते थे अभी तक कॉमेंट में बताए और लोगो को शेयर जरूर करे ।
0 Comments