क्या आप जानते है संतरे का वास्तविक रंग हरा होता था !!

दोस्तो आप सभी ने संतरे का नाम तो सुना ही होगा , हां हां वही, जो खाने मे खट्टे-मीठे होते है और जिसे ढेर सारे विटामिन-सी ( Vitamine-C) का स्त्रोत भी माना जाता है ।
अरे वाह आप सभी जानते है लेकिन क्या आपको संतरे का असली रंग पता है ??
चलिये मै बताता हुँ हममे से सभी जानते है की हम जो संतरे खाते है उसका रंग Orange होता है लेकिन आपको बता दे कि 
पश्चिम से आयात किए गए पहले संतरे दक्षिण पूर्व एशिया से थे 
और टेंजेरीन-पोमेलो संकर थे 
जो हरे रंग के थे।
वास्तव में, वियतनाम और थाईलैंड जैसे दुनिया के गर्म भागों में उगने वाले संतरे अपने पूरे जीवनकाल में हरे रहते हैं।

तो दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे comment लिख कर बताईयेगा और हां जानकारी दोस्तो से रिश्तेदारो से शेयर करना ना भूलियेगा ।।
धन्यवाद ।।

Buy Banarasi Saree

Whatsapp Now