बच्चे को हाथ से खाना खिलाने पर बच्चा ले लेगी सरकार , 18 साल बाद करेगी वापस
क्या बच्चे की देखभाल उसके मां - बाप से बेहतर कोई कर सकता है अगर बात भारत की करे तो जवाब होगा नही तो आइए जानते है किस देश में बच्चे को हाथ से खाना खिलाने पर सरकार मां - बाप से बच्चा छीन लेती है ।
भारत में बच्चे, माता पिता के आंखों के तारे और पूरे परिवार के लिए प्यारा होता है परिवार का हर सदस्य खूब लाड प्यार देता है , लोग बच्चो के गालों को चूमते है और हाथो से खाना खिलाते है और बिस्तर पर माता पिता के बीच की जगह जन्म के बाद से उसकी हो जाती है ।
लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहा आप अपने ही बच्चे को एक हद में रहकर ही टच कर सकते है यही नहीं आप उसे खाना भी हाथ से नहीं खिला सकते है और बिस्तर पर अपने साथ नही सुला सकते ।
ये बाते आपको अजीब जरूर लग रही होंगी लेकिन ये सच है ।
नार्वे का बेहद सख्त कानून
नार्वे देश में बच्चे के समुचित विकास के लिए वह की सरकार के द्वारा बाल कल्याण सेवा चलाई जाती है जो की नार्वे में बच्चे के संरक्षण के लिए जिम्मेदार होता है जोकि वहा की संवैधानिक संस्था है जो यह तय करती है की देश में सभी बच्चे स्वास्थ्य और विकास सेवाए प्राप्त करे अगर उन्हें महसूस होता है की किसी बच्चे को स्वास्थ्य और विकास सेवाए नहीं मिल रही है तो वो बच्चे को कस्टडी में लेते है और 18 साल तक उसकी देखभाल करते है और 18 साल बाद बच्चे को माता पिता को सौपते है
Gajab Fact
नार्वे में भारतीय दंपती के साथ हुई घटना
नार्वे में ही भारतीय दंपति अनुरूप भट्टाचार्य और उनकी पत्नी सागरिका अपने दो बच्चे , अविज्ञान ( 3 वर्ष ) , ऐश्वर्या ( 1 वर्ष ) के साथ रहते थे , भारतीय परंपरा अनुसार बच्चो को खूब लाड प्यार करते , 2011 में अचानक एक दिन उनके यहां नार्वे सरकार के अधिकारी आते है और दंपति से दोनो बच्चो को उठा ले जाते है साथ ही साथ माता पिता पर ये आरोप लगाते है की वे लोग बच्चो को उचित कपड़े नही पहनते और बच्चो को खेलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराते है नार्वे सरकार ने बताया की बच्चा अपने माता पिता के साथ एक ही बिस्तर पर सोता है जोकि कानून के अनुसार गलत है
नार्वे प्रशासन ने भारत सरकार के राजनायिक हस्तछेप के बाद बच्चो की कस्टडी उनके चाचा को दी थी और उन्हें भारत ले जाने के लिए कहा गया था
इस घटना पर बन रही फिल्म
आपको बता दे की इस घटना को परदे पर उतरने की तैयारी हो चुकी है जिसमे रानी मुखर्जी बच्चो के मां की भूमिका निभाने वाली है । जिसका टीजर भी जारी किया जा चुका है ।
नार्वे का अनोखा कानून जानकर कैसा लगे कॉमेंट में अपनी राय जरूर दे
0 Comments